Site icon NEWS UP 21

कानपुर देहात में फैक्ट्री में लगी आग सात मजदूर झुलसे दो की हालत गंभीर

कानपूर देहात के थाना रनिया क्षेत्र की आर पी पोलिपेक फैक्ट्री का मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में फोम फैक्ट्री में आग लगने से  7 मजदूर  बुरी तरह झुलस गए तथा 2 की हालत गंभीर बनी हुई है

घटना की सूचना पर पुलिस व अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया डीएम एसपी समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे

घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने फैक्ट्री में अंदर जाने पर  प्रतिबंध लगा दिया है

मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर काटा हंगामा, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे

परिजनों ने 4 से 5 मजदूरों के फसे होने की जताई आशंकाफैक्ट्री बिना मानक हो रही थी संचालित, फायर के मानक नही किये गए थे पूरे ।

Exit mobile version