कानपूर देहात के थाना रनिया क्षेत्र की आर पी पोलिपेक फैक्ट्री का मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में फोम फैक्ट्री में आग लगने से 7 मजदूर बुरी तरह झुलस गए तथा 2 की हालत गंभीर बनी हुई है
घटना की सूचना पर पुलिस व अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया डीएम एसपी समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे
घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने फैक्ट्री में अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है
मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर काटा हंगामा, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे
परिजनों ने 4 से 5 मजदूरों के फसे होने की जताई आशंकाफैक्ट्री बिना मानक हो रही थी संचालित, फायर के मानक नही किये गए थे पूरे ।