WhatsApp Image 2024 09 18 at 7.53.19 PM

उत्तर प्रदेश ,मुरादाबाद : कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न के विरोध में कमिश्नर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया मंडल के सभी जिलों से कांग्रेसी मंडल आयुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा और सरकार के खिलाफ सक्षम कार्रवाई किए जाने की मांग की। कांग्रेसियों के पूर्व घोषित कार्यक्रम को देखते हुए मंडल आयुक्त कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

WhatsApp Image 2024 09 18 at 7.52.54 PM

पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों को नियंत्रित किया। प्रदर्शन में मुरादाबाद जिला और महानगर के अलावा रामपुर संभल बिजनौर अमरोहा यह कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: ग्राम पंचायत मुंडापांडे में तास पीटने के अड्डे बने कूड़ा घर

इस दौरान मुरादाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है और पुलिस लोगों का उत्पीड़न कर रही है।

सरकार धर्मों के बीच खाई पैदा कर राजनीतिक फायदा उठाने की लगातार कोशिश कर रही है।

भाजपा से संबंधित अपराधी जेल से बाहर हैं व आमजन में भय का माहौल बनाए हुए हैं। प्रदेश में माफियाओं का वर्चस्व है। सरकार अवैध बुलडोजर कल्चर की आदी हो गई है।

विकास पूरी तरह ठप है, लिहाजा ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई है कि वह प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई करें।

कांग्रेस के इस मंडल स्तरीय प्रदर्शन में मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनूप दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता व जिला उपाध्यक्ष सुधीर पाठक, असद मौलाई सहित संभल के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, बिजनौर के जिला अध्यक्ष शेरवास पठान, व रामपुर से पूर्व विधायक अफरोज अली खान सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।